सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचौं, दरियापुर, लश्करगंज, नगला बिजन, खिटोली आदि में जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया।महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा वाले लाल टोपी से डर गए हैं। लाल टोपी के बारे में और लाल रंग के बारे में टिप्पणी करने वालों से कहना चाहूंगा कि यह काली टोपी वाले लोग बहुत ही काले हैं और इनके कारनामे भी काले हैं।लाल टोपी इनके लिए रेड अलर्ट बन गई है और यह 2022 के चुनाव में जनता सावित करने का काम करेगी। यह काली टोपी वाले लोग नहीं जानते कि 1857 की क्रांति के समय देश के क्रांतिकारी साथियों ने लाल टुकड़ा और रोटी एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए चुना था। लाल रंग परिवर्तन का और युवाओं, नौजवानों के उत्साह का प्रतीक है। यह लोग आजादी में योगदान देने वाले शहीदों और नौजवानों का अपमान करने का काम कर रहे हैं । जनता इनके लिए जरूर रेड अलर्ट बनने का काम करेगी । आने वाले समय में लाल टोपी जनता के आशीर्वाद से इन काले मन के लोगों का रथ जरूर रोकने का काम करेगी। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर डंबर सिंह,वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, रोहिताश यादव, अमित पुंडीर, शेखर यादव,रिंकू यादव, विपिन पाल एडवोकेट,जसवीर सिंह, राहुल शर्मा पहलवान सारिक मेव,मनवीर चौधरी, पुष्पेंद्र पुंडीर आदि मौजूद थे ।