एसओजी व पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये किया बरामद
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम
औरैया । एसओजी औरैया व एरवाकटरा पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। चोरी हुए ट्रक में 560 बोरा 28 टन सुपारी थी जिसे अभियुक्तों ने बेच दिया औरैया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है।प्राप्त समाचार के अनुसार जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक के पास जरीपटकी नागपुर शहर महाराष्ट्र द्वारा थाना ऐरबाकटरा पर सूचना दी कि उनकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से दिनांक 20 नवम्बर को एक ट्रक नं ० यूपी 79 टी 5891 दिल्ली के लिये निकला था । जिसमें 560 बोरा सुपारी वजन 28 टन था। जिसकी कीमत लगभग 70 लाख है । उपरोक्त ट्रक को चालक सचिन प्रताप सिंह उर्फ सोनू भदौरिया व उसका भाई मनीष प्रताप सिंह उर्फ मोनू भदौरिया पुत्रगण बृजपाल सिंह निवासीगण नगला कसान थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया व ट्रक के सहचालक राकेश पाल उर्फ सीलेश निवासी ग्राम बगीया हार थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर हमारा माल कहीं बेच दिया है। जिसका पता नहीं चल पा रहा है। इस सूचना पर थाना ऐरवाकटरा में मु 0 अ 0 सं 0 285/21 धारा 379,407,420 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना की संवेदनशीलता व सरकार की मंशा तथा व्यापारियों के पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखने हेतु घटना के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना ऐरवाकटरा व एसओजी टीम औरैया को से टीम गठित कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये। जिस क्रम में आज दिनांक 8 दिसम्बर को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक सुपारी चोरी से सम्बन्धित 02 व्यक्ति लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस- वे के पुल के नीचे सर्विस रोड के पास मौजूद है इस सूचना पर तत्काल एसओजी टीम औरैया व थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 02 व्यक्तियों को हिरासत पुलिस लिया गया जिनकी जामा तलाशी से चार लाख व अभियुक्तों के निशानदेही पर अभियुक्त के घर में पास भूसे के ढेर से 69,50,000 रू 0 ( कुल 73,50,000 रू 0 ) बरामद किये गये । पूछताछ का विवरण पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में अभियुक्त सचिन प्रताप सिंह उर्फ सोनू भदौरिया ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर हैं तथा अपने भाई मनीष प्रताप सिंह उर्फ मोनू भदौरिया का ट्रक यूपी 79 टी 5891 का ट्रक चलाता है । राकेश पाल उर्फ शीलेश पुत्र मान सिंह निवासी बगिया हार थाना सौरिक जनपद कन्नौज उसके साथ हेल्पर का काम करता है । दिनांक 20 नवम्बर हम लोग श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी ट्रांसपोर्ट से 28 टन सुपारी लेकर दिल्ली के लिए निकले थे दिनांक 26.11.2021 को मैं अपने घर नगला कसान थाना एरवाकटरा आ गया तथा ट्रक को अपने घर के पास खड़ा कर लिया था । हम लोगों ने पैसों के लालच में आकर ट्रक में लदी हुए सुपारी को अपने रिश्तेदार शिवभान सिंह भदौरिया से सम्पर्क किया , जिन्होने राजीव राठौर पुत्र रमेश सिंह नि ० सहापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद व शरद यादव उर्फ कृष्णोत्र यादव पुत्र बच्चू सिंह यादव नि ० सिविल लाइन न्यू जजिस कॉलोनी थाना कोवताली जनपद फर्रुखाबाद से 4,00,000 रू अपने कमीशन बेस पर अवधेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उर्फ बब्बर नि ० ग्राम खलबारा थाना मेरापुरा जनपद फर्रुखाबाद हाल नि ० बौद्ध बिहार नई दिल्ली से कुल 78,00,000 रू 0 में सौदा तय कराया था । जिसमें से 48,00,000 रू 0 रूपये एडवांस व शेष रूपये माल देने के बाद मिल गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त जिनके नाम सचिन प्रताप सिंह उर्फ सोनू भदौरिया पुत्र बृजपाल सिंह निवासी नगला कसान थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया व शिवभान सिंह भदौरिया पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साहसपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद फर्रुखाबाद हालपता नवीगंज थाना बेवर जनपद मैनपुरी है ।
इसके अलावा गिरफ्तारी हेतु वांछित अभियुक्त मनीष प्रताप सिंह उर्फ मोनू भदौरिया पुत्र बृजपाल सिंह निवासी नगला कसान थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया व राजीव राठौर पुत्र रमेश सिंह नि ० सहापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद व शरद यादव उर्फ कृष्णोत्र यादव पुत्र बच्चू सिंह यादव नि ० सिविल लाइन न्यू जजिस कॉलोनी थाना कोवताली जनपद फर्रुखाबाद व अवधेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उर्फ बब्बर नि ० ग्राम खलबारा थाना मेरापुरा जनपद फर्रुखाबाद हाल नि बौद्ध बिहार नई दिल्ली व राकेश पाल उर्फ शीलेश पुत्र मान सिंह निवासी बगिया हार थाना सौरिख जनपद कन्नौज है।पुलिस टीम में पुलिस में सतेन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी औरैया हेड का० संजय सिंह यादव , हेड का० रुपेन्द्र कुमार , हेड का० प्रवीन कुमार का० धर्मेन्द्र कुमार , का० ललित कुमार , का० सर्वेश कुमार , का० सुबोध यादव , का० दीपक कुमार , का० प्रभातमणि त्रिपाठी का ० विवेक कुमार व नवीन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऐरवाकटरा , उप नि० जितेन्द्र सिंह , उप नि० प्रवेन्द्र कुमार , हेड का० श्यामबाबू, का० रिन्कू, महिला का० नेहा , हे० का० चालक , राहुल कुमार की मुख्य भूमिका रही।