Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी तथा मतदाता जागरूकता अभियान हुआ आयोजित

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी तथा मतदाता जागरूकता अभियान हुआ आयोजित

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन। बता दें कि सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज सलोन के सभागार में विश्वनाथ प्रजापति खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के निर्देशन में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सलोन शिखा शंखवार जी थी।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अपने संबोधन में विकास क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिवों को विद्यालय की कायाकल्प पढ़ाई की गुणवत्ता एवं मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए,स्वास्थ्य और स्वच्छता बच्चों को विद्यालय में शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।विशेष अतिथि डॉ.शांति भूषण सिंह प्राचार्य सर्वोदय पीजी कॉलेज ने अपने संबोधन ग्राम प्रधानों ,एसएमसी अध्यक्षों से नन्हे मुन्ने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सहयोग की बात कही। खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के सुंदरीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी सम्मानित ग्राम प्रधान एवं एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिवों से अपेक्षा रखते हैं कि वह विद्यालय को चमकाने में अपना सहयोग जरूर देंगे। पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत उपाध्याय का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा माल्यार्पण से हुआ।कस्तूरबा गांधी सलोन की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। संचालन मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।इस अवसर पर एसआरजी शैलेंद्र सिंह ने परियोजना द्वारा सभी दिशानिर्देशों के संबंध में चर्चा की ए.आर.पी. संदीप कुमार सिंह ने डीबीटी एवं विद्यालयों में बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में तुलसीराम ने विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत के साथ संबंध में स्थापना सुविधा के बारे में अतुल कुमार पांडे ए.आर.पी. ने ऑपरेशन कायाकल्प एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा ए. आर.पी. आशुतोष ने निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा तथा प्रियंवदा पांडे ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।जनपद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की छात्रा कुमारी रेनू को साथ ही कस्तूरबा बालिका विद्यालय की बच्चियों को उप जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ साधना शर्मा, मंत्री मोहम्मद आजम,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राजेश कुमार पांडे,मंत्री रमेश बहादुर सिंह ,अध्यक्ष आर.एस.एम. आनंद प्रताप सिंह, मोहम्मद वसीम प्रधानाध्यापक,गोवा बाजार सत्यप्रकाश भारती, ए.आर.पी. ग्राम प्रधान जागेश्वर यादव,मोहम्मद कासिमबद्री प्रसाद,नेहाल अहमद आदि मौजूद रहे