पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी व सीएचसी अधीक्षक के बीच काफी दिनों से चल रहा विवाद आखिर शुक्रवार को हाथापाई तक पहुंच गया।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी आना पड़ा और घण्टो बन्द कमरे में बैठक चली।हालांकि सीएमओ ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।दरअसल, वैक्सिनेशन की ड्यूटी में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी का आरोप है कि अधीक्षक द्वारा लगातार अश्लीलता की जाती है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और ड्यूटी के अलावा भी रात में काम करने का दबाव बनाया जाता है।जिसके बाद आरोप है कि ये सिलसिला क़ई दिनों से चल रहा था।वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मी का ये भी कहना है कि अधीक्षक ने उसे कार्यवाही संबंधी नोटिस भी दी है,वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुक्रवार को मामले ने इतना तूल पकड़ा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हाथापाई भी हो गई।उसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर मामले की शिकायत की।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सीएचसी पहुंचे और महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के साथ बन्द कमरे में करीबन दो घण्टे बैठक चली।हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जानकारी देने से इंकार किया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश कुमार ने बताया कि अश्लीलता करने का आरोप गलत है काम को लेकर कभी कभार स्टाफ से कहासुनी हो जाती है।
P.K.
थ्रेसर की चपेट में आकर किशोर का बायां हाथ कटा
पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली पुआल की कतराई करते वक्त एक किशोर का बायां हाथ थ्रेसर की चपेट में आकर कट गया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सौरभ यादव 13 वर्ष मंगलवार की सुबह पुआल की कतराई करते समय थ्रेसर की चपेट में आ गया।जिसका बांया हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में किशोर सीएचसी आया था।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More »अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये।जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर सुदामापुर तिराहे के निकट टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार शिवप्रकाश निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज व उमेश कुमार निवासी रसूलपुर थाना सलोन घायल हो गये।राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद शिवप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दूसरी घटना ऊँचाहार-सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के निकट की है जहाँ मंगलवार की दोपहर बाद कार की टक्कर से बाइक सवार राकेश कुमार निवासी पूरे मालिन बहेरवा घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल शिवप्रकाश व राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More »आचार संहिता लगने के बाद नगर में अब भी लगे हैं राजनैतिक बैनर
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली आचार संहिता लगने के 3 दिन बाद भी कोतवाली ऊंचाहार नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर अभी भी राजनीतिक बैनर लगे हुए हैं। कहीं दीवारों पर तो कहीं खंभों पर और कुछ तो संपर्क मार्गों पर। आचार संहिता के तहत सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले पार्टियों के बैनर और होर्डिंग हटने चाहिए, फिर भी आचार संहिता को लागू हुए 3 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी भी ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर के गेट पर जहां कि पुलिस चौकी भी बनी हुई है और गेट की निगरानी सीआईएसएफ कर्मी कर रहे हैं।इसके साथ ही बहेरवा मार्ग और उमरन चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर अभी भी अलग-अलग पार्टियों के होर्डिंग और बैनर लगे हुए हैं।चुनाव आयोग की सख्ती के बाद वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र से भी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर हटा दी गई है लेकिन इसके बावजूद ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर के गेट पर अभी भी कोरोना टीकाकरण के प्रचार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई एक बैनर ठीक एनटीपीसी गेट के आवासीय परिसर के खंभे के बगल लगी हुई है। यह बैनर बाजार और आवगमन के मार्ग में पार्टी के प्रचार का काम कर रही है जो कि आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार, पांच लोग मिले पॉजिटिव
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार,रायबरेली लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों से एक बार फिर दहशत का माहौल है। कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी के साथ पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को की गई 150 लोगों की जांच में पांच लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।सोमवार को सीएचसी परिसर में एंटीजन किट तथा आरटी पीसीआर के जरिए 150 लोगों की जांचे की गई। जिसमें एनटीपीसी परियोजना के दो सीआईएसफ जवान व एक परियोजना अधिकारी की रिपोर्ट संक्रमित आई है। वहीं सीएचसी के बीपीएम तथा एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सीएचसी के बीपीएम समेत 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान करा कर जांच कराई जा रही है।
बूंदाबांदी के कारण बढ़ी शीतलहर,चौराहों पर अभी तक नहीं जले अलाव
(नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग)
पवन कुमार गुप्ता,ऊंचाहार, रायबरेली हल्की बरसात के साथ गुरुवार से शीतलहर का कहर शुरू हो गया है किन्तु ठंड से बचने के लिए नगर से लेकर गांवों तक कोई इंतजाम नहीं है।लोगों की कंपकंपी छूट गई, स्वयं के इंतजामों ने लोगों को राहत दी।वही चौराहों पर गलियों में प्रशासन द्वारा अलाव के कोई इंतजाम नहीं दिखे।गुरुवार की सुबह से ही हल्की बरसात हो रही है,जिससे मौसम का पारा लुढ़क गया है।किसानों की गेहूं की फसल के लिए ये मौसम बरदान है किन्तु आलू समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। दूसरी ओर बरसात से बचने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।नगर से लेकर गांव तक कहीं पर भी अलाव नहीं जलाया गया है।यहां तक कि नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग। ठंड के कारण नगर के गवर्मेंट पी. जी. कालेज में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है।कालेज के प्राचार्य डॉ. रुदल यादव ने बताया कि बरसात व शीतलहर के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।वहीं सरकार और प्रशासन ने भी 15 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश दे रखे हैं।
Read More »
किसानों के पंजीकरण सत्यापन करवाने में तहसील अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
किसान ने धान खरीद केंद्र पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के अंतर्गत इटौरा मजरे केवलपुर गांव का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल का कहना है कि धान बेचने के लिए उसने पंजीकरण कराया था लेकिन जब आज वह है, धान बेचने के लिए तहसील परिसर के चक्कर लगाने लगा तो वहां के अधिकारियों ने उससे बताया कि तुम्हारा पंजीकरण निरस्त हो गया है और तुम्हारे पंजीकरण संख्या पर किसी दूसरे ने धान बेचकर राशि प्राप्त कर ली है।बताते चलें कि आज दिन ऊंचाहार तहसील में किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी, यहां कभी किसान परेशान तो कभी कोटेदारों से ग्रामीण परेशान और आए दिन तहसील के चक्कर के चक्कर लगाते रहते हैं और प्रशासनिक अधिकारी इसका निष्कर्ष निकालने में सक्षम नहीं दिखाई पड़ा रहें।अभी कुछ दिन पहले धान खरीद केंद्र पर गोदाम प्रभारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा भी था।
Read More »सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक का सलोन में सपाइयों ने किया स्वागत
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी के नेतृत्व में कटेह चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।इसके साथ ही मौजूद ऊंचाहार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय का भी सभी ने स्वागत किया।सलोन विधानसभा आगमन पर सूची चौराहे से कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का जोरदार स्वागत किया।पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।जनता अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रही है।2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः सपा की सरकार बनेगी और कैबिनेट मंत्री प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि कार्यकर्ता तन मन से जुट जाए।जनपद की सभी सीटों पर समाजवादी परचम को फहराना है।
मुख्यमंत्री ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रूपये की 381 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इसमें लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 750 करोड़ रुपये से अधिक की 305 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित हैं।
सीएम योगी ने पेंशन और मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान :-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी के मानदेय को बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता के हित का कार्य करने वालों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।प्रदेश सरकार के कोटे से मिलने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने की घोषणा की है।प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4.5 वर्षों में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 01 करोड़ 61 लाख लोगों को रोजगार तथा 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Read More »पी.एम.एस. संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पी. एम. एस. संघ की जिला कार्यकारिणी की चुनावी बैठक आज सम्पन्न हुई।जिसमें संघ के चुनाव जिसकी अधिसूचना 15 दिन पहले जारी कर दी गई थी उसकी चर्चा हुई।किसी पद पर किसी को चुनावी में न कूदने से सर्व सम्मति से नई कार्य कारणी का गठन कर दिया गया।जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए।डॉ. मनोज शुक्ला,अध्यक्ष,डॉ. शरद कुशवाहा सचिव,महामन्त्री ,डॉ. रेनू चौधरी,उपाध्यक्ष महिला,डॉ. बीरबल,उपाध्यक्ष प्रथम,डॉ. अभिशेक सिंह,उपाध्यक्ष द्वितीय,डॉ. ज्ञान सिसोदिया,सम्पादक, डॉ. आनन्द शंकर,कोषाध्यक्ष,डॉ. ब्रजेश सिंह एवम डॉ. प्रेम शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुने गए।सम्पूर्ण चुनाव अधिकारियों एवम अध्यक्षता कर रहे सी.एम.ओ. डॉ. बीरेंद्र सिंह एवम समस्त अधीक्षक व उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुआ।