Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉटरी के नाम पर उडाये 2.90 लाख, पुलिस ने कराये वापस

लॉटरी के नाम पर उडाये 2.90 लाख, पुलिस ने कराये वापस

हाथरस। अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर एक युवक के खाते से अपने खाते में डलवाए गए 2 लाख 90 हजार रूपये साइबर सेल टीम द्वारा वापस कराये गये हैं।गत 19 नबम्बर को कपिल अग्रवाल निवासी मुरसान गेट थाना कोतवाली द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पास अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लॉटरी लगने का लालच देकर उससे 2 लाख 90 हजार रूपये खाते में डलवा लिए गये थे।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम की सक्रियता व प्रयास से उक्त प्रकरण में कपिल अग्रवाल के 2 लाख 90 हजार रूपये वापस कराये गये। रुपये वापस पाकर कपिल अग्रवाल ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँच कर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।रुपये वापस कराने वाली साइबर सेल टीम में चतर सिंह राजौरा प्रभारी साइबर सेल, सिपाही अलोक कुमार, मोहित कुमार, गौरव तोमर शामिल थे।