Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद के आवेदन तिथि 30 जून

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद के आवेदन तिथि 30 जून

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ई-गवर्नेन्श सोसाइटी के अन्तर्गत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का चयन किया जाना है ये पद विशुद्ध रूप से कन्ट्रेक्टचुअल बेसिस के साथ ही 30 जून तक के लिए है। पात्रता माफ दंड ई- डिस्ट्रिक मैनेजर एक पद/रिक्त के लिए उम्र 21 से 35 वर्ष दिनांक 01 अप्रैल 2017 को, शैक्षिक योग्यता बीसीए/बीआईटी/बीटैक/बीई/एमसीए अथवा स्नातक के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कम्प्यूटर योग्तया माप दंड रखा गया है। क्षेत्रीय भाषा के साथ ही हिन्दी तथा अग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव, आईटीआई के क्षेत्र में, पारिश्रमिक/स्टाई पेण्ड 28500 रखा गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने देते हुए बताया कि आवेदन का प्रारूप बेवसाइट http://kanpurdehat.nic.in/edm.pdf पर उपलबध है। उचित और योग्य अभ्यिर्थी वेवसाइड से आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार वांछित प्रविष्टियों को पूर्ण कर आवेदन शुल्क 500 का भारतीय स्टेट बैंक माती कानपुर देहात पर देय डीइजीएस कानपुर देहात के नाम डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं अपना नाम व पता लिखा, 25 रूपये का डाक टिकट लगा एक लिफाफा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करते हुए 15 जून 2017 को सांय 4 बजे तक लोकवाणी कार्यालय कमरा नंबर 205 कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड माती कानपुर देहात में सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त कराया जा सकता है। पद हेतु लिखित परीक्षा/साक्षात्कार 20 जून को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार माती कानपुर देहात में किया जायेगा जिसमें आवेदित किये गये योग्य शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को ही पत्रचार हेतु साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत होने के लिए सूचित किया जायेगा। बिना किसी पूर्व सूचना के आवेदक को साक्षात्कार हेतु बैठने की अनुमति नही दी जायेगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेख तथा स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि जिसमें आयु के सत्यापन हेतु हाईस्कूल/दसवीं का प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता कार्य का अनुभव, पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप, फोटो पहचान पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। इस संदर्भ में विस्तुत जानकारी उपरोक्त वेवसाइड के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय के ई-गर्वेन्श एसएसडीजी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी से भी सम्पर्क कर सकते है।