Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने बैठक में सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्यों में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने आपको चुनाव के लिए तैयार कर लें। निर्वाचन कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी कार्मिक के लिए तैनात किए गए। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड को निर्देशित किया है कि वह मतदान, मतगणना व माइक्राऑब्जर्बर, कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करना तथा मतदान व मतगणना के लिए कार्मिकों की तैनाती करना तथा प्रशिक्षण आदि कार्य की जिम्मेदारी को भी संभालेंगे। इसी प्रकार से अपर जिलाधिकारी वि/रा. अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति एवं निर्वाचन हेतु समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्ति आदि करेंगे। इसके साथ वह प्रभारी अधिकारी एफएलसी व ईवीएम रैण्डमाइजेशन का कार्य भी देखेंगे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सम्बन्धित सूचनाओं का प्रेषण भी करंेगे। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम बनाया गया है वह ईवीएम व वीवीपैट के रख रखाव व स्ट्रांग रूम आदि की जिम्मेदारियों का दायित्व संभालेंगे। नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर को प्रभारी व नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान व क्रिटिकल मैपिंग एवं बल्नरेविलिटी मैपिंग बनाया गया है वह पुलिस के साथ डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान तैयार कर संवेदनशील व अतिसंवदेनशील कंेंद्रों व स्थलों पर विशेष निगरानी के साथ वह प्रभारी अधिकारी परिवहन व्यवस्था एवं ईंधन व्यवस्था का दायित्व भी संभालेंगे। इसी प्रकार से जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव को प्रभारी व नोडल अधिकारी लेखन व निर्वाचन सामग्री बनाया गया है। जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर को प्रभारी व नोडल अधिकारी मीडिया सैल तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी बनाया गया है। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, सभी तहसीलदार व प्रभारी अधिकारी, नोडल व सहायक नोडल प्रतिनिधि उपस्थित रहें।