Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  57 वें संस्थापना दिवस पर असहाय छात्राओं को बांटे स्वेटर

 57 वें संस्थापना दिवस पर असहाय छात्राओं को बांटे स्वेटर

फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान का 57 वां संस्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज की छात्राओं को 250 टेबलेट, डिग्री कॉलजे की छात्राओं को पचास स्मार्ट फोन एवं असहाय छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, विजय शर्मा, शिक्षा संकाय के निदेशक डा. पंकज मिश्रा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज़, सचिव मयंक शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्व. दाऊदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी एवं सचिव संदीप गोयल के सौजन्य से ढाई सौ टेबलेट (इंटर कॉलेज) एवं 50 स्मार्टफोन डिग्री की छात्राओं को उनके शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास हेतु प्रदान किए गए। साथ ही कोविड-19 के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को सैनिटाइजर, मास्क बांटे गए। वहीं छात्र कल्याण निधि प्रकोष्ठ द्वारा निर्धन व असहाय छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। छात्र कल्याण निधि-प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रेमलता के निर्देशन में एक समिति का गठन किया गया। जिसमें डा. विनीता यादव, डा. शमा बी, संध्या चतुर्वेदी एवं साक्षी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाते हुए इस नेक कार्य को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन डा. अंजु गोयल ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष प्रकट किया।