Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

कानपुर देहात। मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गार्ड ऑफ ऑनर लिया, तत्पश्चात संयुक्त कार्यालय मे लेखा लिपिक पटल, शस्त्र अनुभाग व जे0ए0 पटल, राजस्व अभिलेखागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शस्त्र अनुभाग में मंगलपुर थाने से जुड़ी अभिलेखों में कुछ खामी मिलने पर शस्त्र लिपिक से जानकारी ली तथा तहसील स्तर पर होने वाले शस्त्रों के नवीनीकरण का ब्यौरा जिले में दर्ज होने के साथ-साथ ऑनलाइन दर्ज करने की बात मंडलायुक्त ने कही, शस्त्र लिपिक को सात जनवरी तक काम पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से आख्या भेजने की बात कही, वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को निर्देशित किया कि बीट इंचार्ज सभी थानों के गांवो में कितने शस्त्र हैं उनकी क्या स्थिति है, इसका संक्षिप्त विवरण व्यवस्थित करने के साथ-साथ जिले में उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे आगामी चुनाव में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में जे0ए0 पटल पर अभियोजन की पत्रावली दिखाने की बात कही तो जे0ए0 लिपिक अलमारी से पत्रावली खोज नही पाये, जबकि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व एडीएम काफी समय तक पटल पर खडे रहे। वही मंडलायुक्त ने राजस्व अभिलेखागार (रिकार्ड रूम) का निरीक्षण किया, जहां पर नकल लेने वाले व्यक्तियो के नाम के आगे मोबाईल नम्बर दर्ज नही मिले, नकल लेने वालो मे तुरन्त के प्रार्थना पत्र अधिक मिले, वही नरिहा के एक व्यक्ति का सवाल देखना चाहा तो राकेश श्रीवास्तव लिपिक द्वारा सवाल प्रार्थना पत्र खोजकर मंडलायुक्त को नही दिखाया जा सका। वही मंडलायुक्त ने सरकारी दस्तावेजों के बीड कराने हेतु समिति गठित कर उक्ति कार्य को कराने के निर्देश जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी गरिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।