Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउटिंग राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पैदा करता है

स्काउटिंग राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पैदा करता है

जोधपुर। खोखरिया गांव के बनाड़ रोड स्थित पिलार बालाजी मंदिर ग्राउंड में बीएसटीसी छात्र छात्राओं के लिए सात दिवसीय कैंप का आयोजन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जोधपुर द्वारा किया जा रहा है जिसमें जोधपुर संभाग के विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रार्थना के साथ किया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद आईदान सिंह सारण तथा स्काउटिंग के स्टेट कमिश्नर एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के आदिवासी अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. जनक सिंह मीना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आईदान सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पूरी लगन एवं मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए तथा अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना चाहिए। इस प्रकार के कैंप आपके व्यक्तित्व का विकास करने के अवसर देता है उसका पूरा सदुपयोग करना चाहिए। डॉ. जनक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में हैं, आप आज विद्यार्थी हो, कल शिक्षक होंगे और शिक्षक की भूमिका पूरे विश्व में अनूठी एवं सम्मानीय रही है। कठिन परिश्रम, सद चरित्र, सदाचरण एवं अनुशासन राष्ट्र को सुदृढ़ बनाता है। हम सभी को असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनसे सीख ले कर अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्यो को पूरा करना होगा। हमें देश और समाजमें व्यापक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा तथा निराशा एवं घोर विपत्तियों में भीदृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। हमें सदैव देश एवं समाज की सेवा के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना रखने की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के सवाल और डॉ. जनक सिंह मीना के जवाब कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं को पूरा किया। कार्यक्रम का संचालन झूमर लाल वैष्णव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के संभाग आयुक्त मनीष शेरावत ने किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सुखराम, मंगलाराम, चेनाराम, जेताराम, रेंजर तनिष्का अरोड़ा, अलका, निशा राठौर, संजय, रामदेव सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।