Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल

हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक के विरोध में मांगों को लेकर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया एवं प्रदर्शन किया गया। धरना व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फोरम की जिला इकाई के संयोजक बीएस जैन ने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बहुत कोशिश की कि वार्ता के माध्यम से समस्याओं का हल हो जाए, परंतु सरकार के अड़ियल रुख के कारण कोई सफल वार्ता नहीं हो सकी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण सिंह व अविनाश अरोड़ा, आर्यावर्त बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के निखिल कुमार व पदम सिंह, सचिन सिंह, वी.के. शर्मा ने भी कर्मचारियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में ज्वाइंट फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के पदाधिकारियों ने आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जे.सी.त्रिवेदी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन में यतेश गर्ग, डी. सी. गुप्ता, अजय कुमार, सोनू कुमार, ओमप्रकाश, उमाशंकर जैन, अशोक शर्मा, नन्नूमल, रवि राकेश, देवेंद्र शर्मा, अरविंद जैन, सुरेश कुमार, पुष्पांकर जैन, रमाकांत, संजय जैन, मुकेश कुमार, श्रेयांश कुमार, नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र, भजनलाल, धर्मेंद्र, राजवीर शर्मा, हुकुम सिंह, सुनील कुमार, पवन मीणा, मनोज सैंगर, अशोक गोस्वामी, संदीप निगम, केके गुप्ता, वीपी अग्रवाल, श्रीकांत गर्ग, प्रिंस कुमार, हेमंत, कपिल कुमार, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, गंगा प्रसाद, दिनेश कुमार, प्रवीन कुमार, एके वर्मा, त्रिर्वेश कुमार, विमल उपाध्याय, उमेश कुमार, तरुण अग्रवाल एवं राजू कुमार आदि शामिल थे।