Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकासखंड में नए BDO की नियुक्ति न होने से 54 ग्राम सभाओं का विकास कार्य बाधित

विकासखंड में नए BDO की नियुक्ति न होने से 54 ग्राम सभाओं का विकास कार्य बाधित

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विकासखंड में तैनात रहे बीडीओ प्रवीण कुमार का करीब डेढ़ महीने पूर्व स्थानांतरण हो चुका है।स्थान रिक्त होने के चलते ग्राम सभाओं में होने वाले विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। गौरतलब है कि ब्लॉक में तैनात रहे खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार का 30 अक्टूबर को कौशांबी जिले के लिए स्थानांतरण हो चुका है। जिसके बाद से नये बीडीओ की तैनाती ना होने के चलते 54 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित हो रहा है। प्रधान रावेन्द्र सिंह, धनराज यादव, अरुण यादव, बृजेश यादव, नरेंद्र यादव, सावित्री देवी, प्रधान पति प्रमोद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा आदि ने बताया कि डेढ़ माह से बीडीओ की तैनाती नहीं हुई है।खंड विकास अधिकारी की संस्तुति के बिना ग्राम सभाओं में होने वाले सभी विकास कार्य नाली, खड़ंजा चक मार्ग समेत सभी कार्य बाधित हो गये है।
इस बाबत विकासखंड के लिपिक इकबाल अहमद ने बताया कि बीडीओ की अनुपस्थिति में ग्राम सभाओं के विकास कार्यों की जिम्मेदारी डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा को दी गई है। जिनकी देखरेख में ग्राम सभाओं में कार्य हो रहा है।