Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजय रथ लेकर कल फिर जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

विजय रथ लेकर कल फिर जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के दखिना टोल प्लाजा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चुनाव विजय रथ चलने के बाद चुरुआ बॉर्डर पहुंचा।यहां पर अखिलेश यादव प्रसिद्ध हनुमान जी के दर्शन पूजन कर विजय आशीर्वाद मांगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत समाजवादी विजय रथ लेकर यहां पहुंचे।आज जिले की सीमा पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।जिसके बाद वहां पहुंची सपाइयों की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया।पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर, सरेनी क्षेत्र में विजय रथ लेकर निकाला और जगह-जगह स्वागत हुआ और सभाएं हुईं।उन्होंने निशाने पर भाजपा की प्रदेश सरकार को रखा। इसी क्रम में कल फिर जनपद की ऊंचाहार सलोन आदि विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ गरजेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।शनिवार को सवैया तिराहे के निकट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है ।गौरतलब है कि शनिवार को ऊँचाहार विधानसभा के सवैया तिराहे के निकट क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में विशाल जनसभा आयोजित होनी है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिरकत करेंगे और इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे,जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।वहीं समाजवादी युवजन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अमिताभ पांडेय भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे आशीष तिवारी ने बताया है कि शनिवार को 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विजय रथ यहां पहुंचेगा औऱ आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।जिसके लिए 30 हजार कुर्सियां लगवाई जा रही है और करीबन 50 हजार लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है।