Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुझाव आपका, संकल्प हमारा के तहत भाजपा शहर अध्यक्ष ने सौंपी सुझाव पेंटिकायें

सुझाव आपका, संकल्प हमारा के तहत भाजपा शहर अध्यक्ष ने सौंपी सुझाव पेंटिकायें

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा यूपी नंबर-1 एवं सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के शुभारंभ के बाद भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा शहर के भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्ति केंद्र संयोजकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुझाव पेटिकाएं भेजी गई हैं। इस कार्यक्रम का नाम सुझाव आपका संकल्प हमारा होगा। सुझाव पेटिका के साथ पोस्टकार्ड नुमा सुझाव पत्र का बंडल भी शक्ति केंद्र संयोजकों को सौंपा है। यह सुझाव पेटिका हाथरस नगर के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर रखी जाएंगी। जिसमें जनता से उनके सुझावों को इस पत्र के माध्यम से लिखकर डलवाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के पश्चात इन सभी सुझाव पेटिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित करके भाजपा जिला कार्यालय से प्रदेश कार्यालय भेज दिया जाएगा। इन्हीं सुझाव पत्रों के आधार पर जनता के सुझावों के माध्यम से विधानसभा 2022 चुनावों का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।मौजूदा शक्ति केंद्र संयोजकों में नारायण लाल, अनिल कुशवाहा, श्याम वार्ष्णेय, करण वार्ष्णेय, सुरेश चौधरी, अर्जुन गुप्ता, मुबीन खान, रमन माहौर, दिलीप चौधरी, नंदनी देवी, अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक आदि उपस्थित थे।