Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अ.भा. विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अ.भा. विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बागला महाविद्यालय में शैक्षिक समस्याओं के समाधान की मांग,आश्वासन
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु प्राचार्य का घेराव किया और 11 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय में प्रत्येक विषय के अध्यापक कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाने समय से पहुंचें, महाविद्यालय में बाहरी लोगों (अराजक तत्वों) का प्रवेश वर्जित हो तथा बिना आई.डी. कार्ड व बिना यूनिफार्म के विद्यार्थियों का प्रवेश महाविद्यालय में वर्जित हो। महाविद्यालय में चौकीदार की व्यवस्था की जाए। महाविद्यालय में नशीले पदार्थो बीड़ी, तम्बाकू आदि का सेवन निषेध हो। स्कॉलरशिप के फार्म जमा करने में विद्यार्थियों को दिक्कत होती है। छात्र तथा छात्राओं की लाइनें अलग-अलग लगवाई जाएं।पुस्तकालय में महाविद्यालय के सभी विषयों की पुस्तकें प्राप्त नहीं हो पाती हैं और जो उपलब्ध हैं वह पुराने संस्करण की है। महाविद्यालय के अनुशासन हेतु अनुशासन समिति को सक्रिय किया जाए। ताकि महाविद्यालय में अनुशाशनहीनता न हो।विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह सोशल मीडिया प्रमुख विकास शर्मा व नगर मंत्री गौरव रावत ने कहा कि 10 दिन में समस्याओं का समाधान करें। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आश्वासन देने के बाद कार्यकर्ता आंदोलन से हटे।आंदोलन में नगर विस्तारक राज मिश्रा, रजत गौतम, आकाश, ललित, देव, अर्पित, तिलक सक्सैना आदि शामिल थे।