हाथरस। भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में 21 दिसम्बर को बागला इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाली जनसभा की व्यवस्थाओं को मौके पर पहुंचकर देखा एवं जनसभा में आने वाली विधानसभा हाथरस के जनता जनार्दन हेतु बैठने की व्यवस्था एवं मंच हेतु व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जनसभा के लिये 16 फुट चौडाई, 40 फुट लम्बाई व 8 फुट उचाई का मंच तैयार किया जाएगा। भाजपा की इस जन विश्वास यात्रा के प्रति जनता जनार्दन के विश्वास को देखते हुए बैठने हेतु 7 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की जायेगी। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने यात्रा के विषय में बताया कि यात्रा 20 दिसम्बर को मथुरा से चलकर अलीगढ होते हुए सिकन्द्राराऊ विधानसभा में प्रवेश करेगी। जिसमें जीटी रोड गोपी गॉव पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रहेंगे। उसके बाद यात्रा पंथ चौराहा होते हुए कैलोरा चौराहा होते हुए सासनी कोतवाली चौराहे पर आएगी एवं हाथरस बाईपास होते हुए अग्रवाल सेवा सदन मीतई में रात्रि विश्राम करेगी। 21 दिसम्बर को यात्रा अग्रवाल सेवा सदन से गिजरौली होते हुए शहर में प्रवेश करेगी एवं 10 बजे बागला कॉलेज के प्रांगण में पहंुचेगी, जहां पर विशाल जनसभा होगी। जिसमे राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं के सम्मिलित होने की सम्भावना है और संभावनायें जताई जा रही हैं कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क राजमार्ग परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी या केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के आने की संभावनायें हैं।
जनसभा समापन होने के बाद यात्रा हाथरस बाईपास होते हुए सादाबाद को प्रस्थान करेगी। सादाबाद में भी स्वागत सभा का आयोजन होगा। उसके बाद यात्रा आगरा के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर रुपेश उपाध्याय, हरीशंकर राना, अनुराग अग्निहोत्री, कृष्णा यादव, रजत चौधरी, नवनीत गौतम, अंकुश गौड़, राजेंद्र सिंह धाकरे, सूरज शाह, नितिन गौतम, सुभांकर मदनावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।