Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सिठमरा में बच्चों ने निकाली रैली

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सिठमरा में बच्चों ने निकाली रैली

2017.05.31 03 ravijansaamnaरूरा, कानपुर देहात, संदीप गौतम। तम्बाकू हर प्रकार से स्वास्थ्य के लिए हानि कारक है। तम्बाकू में पाया जाने वाला आर्सेनिक कीटों को मारने के काम आता है। धूम्रपान पान से तम्बाकू का तारकोल फेफडों में जाम कर देता है जिससे रोगी हाँफने लगता है। तम्बाकू में पाया जाने वाला अमोनियाँ फल व सब्जियों को साफ करने के काम आता है। यह जानकारी रैली से पूर्व आयोजित संगोष्ठी में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने दी। ग्राम प्रधान सिठमरा लाला राम ने कहा कि धूम्रपान का चलन महिलाओ में भी बढा है। जिससे गर्भस्थ शिशु का विकास व वजन तथा सीखने की क्षमता को बाधित करता है। रैली के आयोजक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे देश में हर तीसरा व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है। तम्बाकू में 25 प्रकार के कैंसर कारक तत्व पाए जाते हैं। बाद में संगोष्ठी ने रैली के रूप में नहर, बाजार, ग्रामीण बैंक होते हुए गाँव में घूमी रैली में रिया, कीर्ती, शान्या, राधा, अर्चना, शिवम्, प्रदुम्न, राकेश शर्मा, कैलाश, गोपी, नीरज शर्मा, बब्लू संखवार, मनीष तिवारी, मायादेवी, रेखा राठौर, दीक्षा मिश्रा, आदि मौजूद थे।