Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम कर रही है:डॉ0 दिनेश शर्मा

हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम कर रही है:डॉ0 दिनेश शर्मा

हाथरस । उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ0 दिनेश शर्मा निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हाथरस की हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहाँ पर  विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। स्वागत के उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दी। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री  का काफिला जन विश्वास यात्रा रैली के दृष्टिगत जनसभा को संबोधित करने के लिए बागला इंटर कॉलेज हाथरस के लिए प्रस्थान किया।जन विश्वास यात्रा रैली के दौरान बागला इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम कर रही है।  तथा प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े चार साल से अधिक के कार्यकाल में किए गए कार्यो की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने देश को समृद्ध और सशक्त बनाने के लगातार प्रयत्नशील है। हमारी सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान सभी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सुशासन, सशक्त कानून व्यवस्था, गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों, विकास कार्य, पर्याप्त बिजली, शिक्षा सुधार, कौशल विकास, कृषि कल्याण, उद्योगों की स्थापना की दिशा में कार्य करते हुए नये-नये उद्योगों की स्थापना कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। समूचे उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सिनेशन का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है तथा कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद एवं पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण कर लाभ दिया जा रहा है। लोगों को मुफ्त में विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। नकल विहीन परीक्षा के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है। आवागमन की सुविधा में सुधार के दृष्टिगत नए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। जनसभा के दौरान  ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य,  सांसद राजवीर दिलेर,  सांसद एटा राजवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक, विधायक सदर हरिशंकर माहौर,विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस सीमा उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान तथा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।