Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐतिहासिक होगी सपा रालोद की इगलास रैली: राना

ऐतिहासिक होगी सपा रालोद की इगलास रैली: राना

सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिरोली खुर्द, जिरोली कला, पोरा, जरीनपुर भुर्रका, नगला पीपली, नगला फौजी व सिकन्दराराऊ नगर में भ्रमण करके जनता से इगलास में 23 दिसंबर 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की संयुक्त रैली की तैयारी के लिये जनसंपर्क किया।
पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ की जनता 23 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली जनसभा में भारी संख्या में भाग लेगी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को ऐतिहासिक जनसभा बनाएगी।पूर्व एमएलसी ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णतः किसान विरोधी मानसिकता की है। महंगाई अपनी चरम सीमा पार चुकी है, जिससे समाज का हर वर्ग चाहे वो नौजवान हो, किसान हो, श्रमिक हो, या मध्यम वर्ग का हो सब बहुत परेशान है। पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, गरीब व माध्यम वर्ग का घर चलाना मुश्किल हो गया है।पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता सब जानती है और 2022 के विधानसभा चुनावों में सब लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हैं और अखिलेश यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे।जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से मुकेश कुमार शर्मा प्रधान, किशनपाल सिंह, अचेर प्रधान, महेश दिवाकर प्रधान, धीरू भैया, अनुज बीडीसी, ओमप्रकाश जाटव, डॉ राम सिंह जाटव, नीटू चौहान, हरपाल सिंह, रघुराज सिंह, योगेश चौहान, बॉबी चौहान, संतोष चौहान, दलवीर यादव, नीरेश चौहान, शेर सिंह सिसोदिया, सुनील सोलंकी, बच्चू पंडित, ओमवीर यादव उपस्थित थे।