Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल संरक्षण के मुद्दे को लेकर हुई बैठक

बाल संरक्षण के मुद्दे को लेकर हुई बैठक

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया (दिशा) के तत्वावधान में बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं सेवा प्रदाताओं की समन्वय बैठक स्थानीय शिवम रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। दिशा संस्था की कोऑर्डिनेटर रेखा वर्मा के संयोजन में आयोजित बैठक में किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन सहित कई सेवा प्रदाता स्वयंसेवी संस्थाए व अधिकारीगणों ने बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किए। तथा प्रत्येक तिमाही पर इस प्रकार की समन्वय बैठक आयोजित कर एक दूसरे का सहयोग करते हुए बालक-बालिकाओं के हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं बाल श्रम से मुक्त कराने के साथ ही उनके पुनर्वास एवं विकास के बारे में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में बालक-बालिकाओं के मुद्दे को लेकर विभिन्न स्तर पर आ रही कठिनाइयों के निराकरण पर भी चर्चा की गई। इस मुद्दे को लेकर दिशा संस्था से प्रदेश स्तर तक पैरवी करने की अपील की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुंवर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आशीष कुलश्रेष्ठ, सदस्य डा. यूएस पांडे, चाइल्डलाइन के निदेशक डॉ जफर आलम, प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार, दिशा संस्था की स्नेह लता, बंदना आदि मौजद रही।