Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनगिनत सेवाओं के उल्लेख के साथ अभिलाष ने ठोंकी दावेदारी

अनगिनत सेवाओं के उल्लेख के साथ अभिलाष ने ठोंकी दावेदारी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अपनी विनम्र शैली और सेवाभाव के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने ऊंचाहार विधान सभा से पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है। जिसमें उन्होंने क्षेत्र को दी गई अपनी अनगिनत सेवाओं का उल्लेख किया है। हाल ही में संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बड़े बड़े धुरंधरों को अपनी ताकत का एहसास कराने वाले भाजपा के इस युवा नेता ने पार्टी से टिकट की दावेदारी ठोक कर एक बार फिर विभिन्न दलों के दिग्गजों में बेचैनी पैदा कर दी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपने के साथ अभिलाष कौशल ने जिन-जिन सेवाओं का उल्लेख किया है। उतनी उपलब्धि शायद ही किसी नेता के नाम दर्ज हो। उन्होंने अपने पिता हरिश्चंद कौशल व भाई सुभाष कौशल द्वारा भाजपा को दी गई सेवाओं का उल्लेख करते हुए करीब तीन दर्जन ऐसे कार्यों का उल्लेख किया है।जो विकट स्थित में उनके द्वारा आम जनमानस के लिए किये गए है। उन्होंने पार्टी के हर मिशन में अपनी भूमिका और पार्टी के प्रति समर्पण का उल्लेख किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार और उनके क्रियान्वयन में अपनी भूमिका का उल्लेख किया है। इस दावेदारी के साथ ही क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ गई है। यह हलचल केवल भाजपा के अंदर ही नहीं अपितु अन्य पार्टियों में भी है। इसके पीछे अभिलाष कौशल की क्षेत्र में लोकप्रियता और उनका सौम्य स्वभाव है,जो आम जनता को काफी प्रभावित करता है। दावेदारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभिलाष कौशल ने कहा कि उन्होंने पार्टी से अपनी सेवाओं के आधार पर टिकट मांगा है। पार्टी का उच्च नेतृत्व हमेशा अपने जमीनी नेताओ को ऊर्जा देकर आगे बढ़ने का मौका देता रहा है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में उन्हें अवसर अवश्य मिलेगा और पहली बार ऊंचाहार विधान सभा में भाजपा का विजई परचम फहराएगा। साथ में जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राधेश्याम सोनी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।