Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यावसायिक उत्कृष्टता समिति ने किया एनटीपीसी ऊंचाहार की कार्य संस्कृति का आंकलन

व्यावसायिक उत्कृष्टता समिति ने किया एनटीपीसी ऊंचाहार की कार्य संस्कृति का आंकलन

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार की व्यावसायिक कार्य संस्कृति एवं कार्य निष्पादन की उत्कृष्टता का आंकलन करने के लिए व्यावसायिक उत्कृष्टता आंकलन समिति ने कई दिनों तक अलग-अलग वर्गों,समूहों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा व्यावसायिक उत्कृष्टता मॉडल मानकों का आंकलन किया। तकनीकी,प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों ने ऊंचाहार परियोजना के श्रमिकों,महिला कर्मचारियों,यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों तथा अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया तथा उनके सुझावों पर गौर किया।विशेषज्ञ टीम ने ऊंचाहार परियोजना के विद्युत उत्पादन संबंधी कार्य प्रणाली और निष्पादन के अलावा सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं सराहना की तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।विशेषज्ञ टीम के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें एनटीपीसी मेजा परियोजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एनटीपीसी में अपने अनुभव साझा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि एनटीपीसी में काम करना गर्व की बात है और उससे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मुझे ऊंचाहार जैसे उस परियोजना परिवार के साथ जुड़ने का अवसर मिला है जो कि एनटीपीसी की न केवल श्रेष्ठ परियोजनाओं में से एक है बल्कि सम्पूर्ण विद्युत क्षेत्र में ऊंचाहार परियोजना को एक मॉडल परियोजना के रूप में जाना जाता है।यहां की कार्य संस्कृति और सेवा भाव अन्य परियोजनाओं के लिए प्रेरणा का संबल सिद्ध होती हैं।
इस अवसर पर मेजा परियोजना प्रमुख का ऊंचाहार परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा राकेश कुमार के साथ काम करने के अनुभवों की चर्चा की। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने कहा कि राकेश कुमार जैसे एनटीपीसी के अनुभवी अधिकारी के साथ काम करना मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि है। इनका दीर्घकालीन अनुभव मुझे सदैव मार्गदर्शन देता है।कार्यक्रम के दौरान डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय, आरोही क्लब तथा बाल भवन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसे देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस.के.झा, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी, उपाध्यक्षा विद्या झा व अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर मेजा परियोजना की प्रथम महिला डॉ. अंजलि का भी प्रियदर्शिनी महिला क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया।अपर महाप्रबंधक चन्द्रशेखर बुरलावर ने स्वागत भाषण दिया।जबकि मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।