Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे

सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी गांव में सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में परिवारीजनों ने युवक व उसके दो बेटों को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।गाँव निवासी रामदुलारे के दरवाजे सहन की जमीन पर कब्जे की नीयत से परिवार के ही कुछ लोग ईट रख रहे थे। जब उनकी पत्नी उर्मिला ने उन्हें मना किया तो कब्जा कर रहे लोग उससे उलझ गए।तभी राम दुलारे विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंचा तो दबंगों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और उसे बचाने बेटे अभिषेक व आलोक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे जिनका इलाज किया गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।