Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश

पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिकई मजरे पुरबारा गांव में पट्टे की भूमि पर दबंग व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है।पीड़ित महिलाओं ने समाधान दिवस में मामले की शिकायत करते हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। गाँव निवासिनी कृष्णावती, कलावती व श्यामा देवी का आरोप है कि उनके पतियों को पट्टे में भूमि का आबंटन हुआ था लेकिन उस पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है।विरोध करने पर मारपीट करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिलाओं ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।