हाथरस| एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादे व माता गुजरी जी के शहीदी दिवस को समर्पित गुरु गुरुद्वारा कमेटी के सानिध्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन| गुरुद्वारा प्रेसिडेंट समाजसेवी तजवंत कालरा, गुरुद्वारा संरक्षक गुलशन कुमार सूरी ,गुरुद्वारा ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर कहा कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे मुख्य दान है जो व्यक्ति रक्तदान करता है वह किसी न किसी रूप में जीवन दाता कहलाता है। आज के इस शहीदी दिवस पर लगे रक्तदान शिविर में को हम अपने शहीदों को समर्पित करते हैं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर विभिन्न सामाजिक पर्वों पर रक्तदान लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित कर दूसरों के जीवन को बचाने का कार्य कर रही है। ऐसे ही सामाजिक सहयोग से हम आगे भी कार्य करते रहेंगे।आज के रक्तदान शिविर में देवेंद्र गोयल ,सौरभ सिंघल,विनीत जैन, सरदार हरबंस अरोरा, नवीन सबलोक, सरदार पन्ना सिंह, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह, रणजीत सिंह, नानक सिंह जी, शैलेंद्र सांवलिया, विक्रम सिंह, अरुण सूर्या, गोपाल, अंशुल अरोरा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।