Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 8 जनवरी को कानपुर में वैश्य हुंकार भरेंगे

8 जनवरी को कानपुर में वैश्य हुंकार भरेंगे

हाथरस। जनपद हाथरस के एक होटल में वैश्य व्यापारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें  नरेश चंद केसरवानी प्रतिनिधि नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार ने अध्यक्षता की एवं मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने समझाते हुए बताया कि आगाज 2022 कानपुर रेलवे ग्राउंड निराला नगर कानपुर में 8 जनवरी 22 को 500000 से अधिक वैश्य हुंकार भरेंगे नंदी जी के सम्मान में वैश्य मैदान में उतरेंगे। इसी क्रम में हाथरस जनपद के प्रमुख व्यवसाई वैश्य समुदाय के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में जाने की व्यवस्था करते हुए संकल्प लिया कि हम 101 गाड़ियों से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर  नंद गोपाल गुप्ता नंदी के प्रतिनिधि नरेश चंद्र केसरवानी ने सभी को बिंदुवार तरीके से समझाते हुए अवगत कराया तथा उनके समक्ष मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने हाथरस के कुछ खास व्यापारी बस भर के लोगों को बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें  श्याम बिहारी अग्रवाल ,उमा शंकर जैन,  अनुभव अग्रवाल, संजय गर्ग, राजेश अग्रवाल,  कन्हैयालाल बासनी, अतुल चौधरी, आदि लोगों को हाथरस जनपद की समस्त व्यवस्थाएं एवं पूरी रूपरेखा तैयार कर कानपुर चलने का आह्वान किया इस मौके पर अनुज गुप्ता मंडल महामंत्री अलीगढ़ मंडल विकास केसरवानी जी राहुल केसरवानी जी विजय कुमार जी श्री राकेश गुप्ता साईं जी अजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष अलीगढ़ आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख रूप से जिले के प्रमुख उद्यमी लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी अभय गर्ग, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल रंग वाले, राजेश अग्रवाल रामजी गारमेंट, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उद्योग मंच जिलाध्यक्ष नन्नुमल गुप्ता, व्यापार मंडल जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, अग्रवाल सभा कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, अग्रवाल सभा महामंत्री मुकेश गर्ग, मेंटल व्यवसाई संजय गर्ग, लायंस क्लब आस्था सचिव अशोक अग्रवाल गोरई वाले, राम बिहारी अग्रवाल रंग वाले , दिनेश सेकसरिया, सुधीर जैन, संदीप जैन, कमलेश जैन, अनिल वार्ष्णेय तेलवाले, नवल किशोर वार्ष्णेय लल्ला सर्राफ, टिंबर व्यवसाई रवि वार्ष्णेय, व्यापारी नेता कन्हैयालाल वार्ष्णेय तेल वाले, अतुल चौधरी वारदाने वाले, अग्रवाल सभा अध्यक्ष शरद अग्रवाल डिब्बे वाले, मनोज अग्रवाल राया वाले, कपिल अग्रवाल तेलवाले चुना बल्क कैरियर, मनोज वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, राजकुमार, हरिमोहन वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।