Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विदेशी आनलाइन कंपनियों के आगे सरकार नतमस्तक-सन्दीप बंसल

विदेशी आनलाइन कंपनियों के आगे सरकार नतमस्तक-सन्दीप बंसल

कानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मण्डलीय व्यापारी पंचायत का आयोजन स्टॉक एक्सचेंज सभागार में किया गया। जहाँ कानपुर मण्डल के विभिन्न जिलों इटावा, कन्नौज, कायमगंज, औरैय्या आदि स्थानों से पदाधिकारी व्यापारी, इस व्यापारी पंचायत में सम्मिलित होने के लिए पधारे व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं की चर्चा हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की कानपुर नगर इकाई द्वारा व्यापारी पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप बंसल ने व्यापारी पँचायत को सम्बोधित करते हुए कहा की हम भारत के व्यापारियों का भारत की अर्थव्यवस्था निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। व्यापारी समाज बड़ी बड़ी ऑनलाइन विदेशी कम्पनियों के आगे मजबूर हो रहा है। विदेशी ऑनलाइन कम्पनियों ने भारतीय व्यापारियों के व्यापार को अत्यधिक कमजोर करने का काम किया है, सरकार भी विदेशी ऑनलाइन कम्पनियों के आगे नतमस्तक दिखाई देती है। जिसप्रकार देश का जवान देश की सीमाओं की रक्षा करता है, किसान खेतो में अन्न उपजाकर अन्नदाता कहलाता है, उसी प्रकार हम व्यापारी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी क्रम में सभी उपस्थित व्यापारियों को शपथ दिलाकर ऑनलाइन ऐप को डिलीट किया गया और जागो देश प्रेमी जागो का नारा दिया गया।व्यापारी पंचायत में कानपुर समेत अन्य जिलों से पधारे व्यापारियों ने विभिन्न उत्पादों पर जनवरी से प्रस्तावित जीएसटी दरों महँगाई के प्रमुख कारक पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने व बढ़े हुए मंडी शुल्क पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पूर्व व्यापारी पंचायत में पधारे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप बंसल का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज बंका, प्रदेश मंत्री जसवीर दीवान, युवा प्रदेश मंत्री राहुल साहू, संरक्षक राजकुमार गुप्ता, संस्थापक सदस्य आर के सफ्फर ने चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैयरमैन सुरेंद्र सनेजा, नगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, महामंत्री अतुल द्विवेदी, नवीन शर्मा, असद इमरान आशू शर्मा, अमित गुलाटी एवं विभिन्न बाजारों से आए व्यापारी शामिल हुए।