Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेबलेट और चेक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

टेबलेट और चेक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

विधायिका और डीआईओएस द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट और चेक किया गया वितरित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं चेक वितरण समारोह के अंतर्गत सदर विधायक अदिति सिंह और डीआईओएस द्वारा छात्र छात्राओं को टैबलेट और चेक वितरित किया गया।जनपद रायबरेली के टॉप-टेन यू0पी0 बोर्ड हाई स्कूल/इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को टैबलेट व चेक का वितरण बचत भवन के सभागार में बछरावां विधायक राम नरेश रावत व सदर विधायक अदिति सिंह की उपस्थिति में दिया गया।हाईस्कूल की 2 छात्राएं आस्था श्रीवास्तव द्वारा हाईस्कूल में 94.33 व वैशाली शर्मा द्वारा हाईस्कूल में 93.83 प्रतिशत अंक तथा प्राप्त करने पर दोनों छात्राओं को एक टेबलेट व 1 लाख का चेक दिया गया। इसी प्रकार जनपद के हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने पर अन्य शेष छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं 21 हजार का चेक वितरण किया गया।जिसमें शिल्पा गुप्ता, सुप्रिया यादव, अदिति अवस्थी, काजल सिंह, आर्चना वर्मा, अंजली पटेल, देवेश कुमार त्रिपाठी, अनामिका मिश्रा सभी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा अच्छे नंबरों से प्राप्त करके उत्तीर्ण किये है।जिसमें अनामिका मिश्रा वर्ष 2020 में हाई स्कूल टॉपर है और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उर्जा विहार,ऊंचाहार में अध्यनरत है बहन का तहसील स्तर में प्रथम स्थान 91.33% था।इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में बसंत कुमार, अर्चना कुमारी, प्रज्ञा अवस्थी, वत्सल, सपना पाल, श्रेया आनन्द, योगेन्द्र यादव, नीलाभ मिश्रा, सत्यम कुमार, अभिनव यादव, अजयानन्द द्वारा अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया गया है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, लखनऊ मण्डल के उप निदेशक शिक्षा विभा मिश्रा, जिला सूचना विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह व प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षण ओमकार राणा, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक गिरजा शंकर मिश्रा, सत्येन्द्र मिश्र,सत्नेश राघवेन्द्र,अभय सिंह व विनय कुमार सहित हाईस्कूल व इण्टर कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।