महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय किसान यूनियन के लोग ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर दिनभर धरने पर बैठे रहे।किसान के पास देर शाम धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सालिक राम को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।उप जिलाधिकारी ने किसानों को उनकी मांगों को नियमानुसार निस्तारित करने का आश्वासन दिया।किसानों की मांग है कि बछरावां, शिवगढ़, महाराजगंज ब्लॉकों में समाज कल्याण अधिकारी नहीं रहते हैं।जिससे शादी अनुदान व पेंशन के आवेदकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।थाना बछरावां पुलिस के हल्का नंबर 2 व हल्का नंबर 4 के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।किसानों ने प्रमुखता से बिजली विभाग द्वारा प्रत्येक किसानों के बिल घर पहुंचाने एवं प्रत्येक विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय पर उपस्थित रहकर किसानों की समस्या का निदान करने की मांग की। इसके अलावा सात सूत्रीय ज्ञापन किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष छोटे लाल लोधी,बृजेश कुमार वीरेंद्र कुमार, समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।