Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के वाहन तथा अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के वाहन तथा अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज ऊंचाहार पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर पुल के पास से पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से तीन चोरी की बाइकें तथा दो बारह बोर के अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।शनिवार की सुबह मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नहर के पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए और दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से 12 बोर के अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए।जिसके बाद वाहनों की जांच करने पर दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की निकली तथा एक बाइक का इंजन समेत सामान बोरी में भरा हुआ बरामद हुआ।दोनों व्यक्तियों को कोतवाली लाया गया।क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी जिले के फुरसतगंज कोतवाली अंतर्गत सरवन गांव निवासी शेष कुमार तथा राकेश कुमार को दो बाइक वह एक बाइक के कलपुर्जे समेत गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से एक एक देसी तमंचा व कार्टून ही बरामद हुई है। जिन्हें संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है