Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भैंस ,भैंसा चोरी

भैंस ,भैंसा चोरी

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई से अज्ञात चोर एक ग्रामीण के घर में बंधी भैंस और भैंसा चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। आज शिकायत करते हुए गांव बसगोई निवासी सत्यवीर सिह गौतम पुत्र बहादुर सिंह ने कहा कि वह रोजना की भांति खाना खाकर अपने नलकूप पर सो गया। वहीं उसकी एक भैंस जिसकी कीमत करीब साठ हजार रूपये तथा एक भैंसा कीमत करीब पचास हजार रूपये बंधे हुए थे। रात करीब बारह बजे उसकी आंख खुली तो दोनो पशु वहां बंधे हुए थे। मगर सुबह जब जागा तो दोनों पशु गायब थे। जिन्हें अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। शोर मचाने पर ग्रामीण एवं परिवार के लेाग एकत्र हो गये। चोरों के पगचिन्हों पर काफी तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ पीड़ित सत्यवीर ने कोतवाली में दी है।