ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के छिपिया गांव के निकट सलारपुर माइनर कटने से सैकड़ों बीघे सरसों, गेंहू की फसल जलमग्न हो गई।वहीं इस बात से किसानों में रोष व्याप्त है किसानों द्वारा मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई है। गुरुवार की रात छिपिया गांव के निकट से गुजरी सलारपुर माइनर की पटरी कट गई, सुबह जानकारी होने पर किसानों ने जाकर देखा तो खेतों में पानी भरा हुआ था और सरसों व गेंहू की फसल लबालब हो गई थी।वहीं किसान श्यामबाबू, रामू, राममूरत, लल्लन आदि किसानों की सरसों व गेंहू फसलों में पानी भर गया।किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा पटरी भराई में अनिमियतता बरती जाती है जिसके चलते पटरी की कटान हुई है।वहीं इस बात से किसानों में रोष व्याप्त है।हालांकि किसानों द्वारा मामले की जानकारी सिंचाई विभाग को दी गई है।