Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो परिवारों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे,१२ घायल

दो परिवारों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे,१२ घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के पुरबार सवैया में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 12 लोग घायल हो गये, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहाँ से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाँव निवासी श्रीराम व झुरीलाल परिवार के बीच गुरुवार को रास्ते के मामले में विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत भी कोतवाली में की गई थी। जिसमें शुक्रवार को दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया था लेकिन शुक्रवार की सुबह ही दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।जिसमें एक पक्ष से श्रीराम 40 व उनके पुत्र जितेंद्र कुमार 19,नागेश 15 ,दीपांशु 12 ,अमर 10 व पुत्री सोनी 26 व मोहिनी 17 व दूसरे पक्ष से झुरीलाल 60 उनकी पत्नी फूलमती 50 बेटा अजय 29 बहू प्रीति 25 व नीलम 20 घायल हो गई।परिजनों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में श्रीराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।