ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा के ऊंचाहार विधान सभा से उम्मीदवार अमर पाल मौर्य ने शुक्रवार को ऊंचाहार से अपनी चुनावी रण का आगाज किया। उन्होंने ऊंचाहार व रोहनियां ब्लाक में पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए शुचिता पूर्ण राजनीति के आदर्श की प्रेरणा देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यालय उद्घाटन के बाद ऊंचाहार के एक लान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति व्यापार नहीं सेवा है। इसी भावना को लेकर मैं ऊंचाहार की जनता के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में शुचिता होना जरूरी है। मेरे राजनैतिक जीवन में हमेशा जनसेवा की भावना रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा, उनके हर दुख में साथ रहना ही मेरा धर्म है। स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ऊंचाहार से गुंडाराज और माफियाराज को खत्म करने के लिए आया हूं। यहां पर जिन गरीब जनता की जमीन पर गुंडों ने कब्जा किया है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही उन जमीनों को न सिर्फ मुक्त कराया जाएगा, अपितु राजनीति के सहारे गुंडई करने वालों को जेल भी भेजा जाएगा। इस मौके पर भाजपा से ऊंचाहार के ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि ऊंचाहार की खुशहाली और विकास के लिए भाजपा को जिताना है। उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में भाजपा उम्मीदवार के पुरजोर समर्थन की अपील करके पार्टी की एकजुटता को प्रदर्शित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी , जिला अध्यक्ष रामदेव पाल , अनीता श्रीवास्तव , राधेश्याम सोनी , विवेक सिंह , शैलेन्द्र सिंह , राजकुमार सोनी , राजमणि शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी के साथ रोहनिया और जगतपुर मंडल के कार्यालय का उद्घाटन भी भाजपा उम्मीदवार ने किया है। इसी बीच रसूलपुर के प्रधान ने भाजपा उम्मीदवार का स्वागत करते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा भी की है ।