Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी में बन रहे है 1977 जैसे हालात: प्रो रामगोपाल यादव

यूपी में बन रहे है 1977 जैसे हालात: प्रो रामगोपाल यादव

प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता कहने लगे है कि यूपी में सपा की सरकार आ रही है
इटावा। सपा कार्यकर्ताओं से समाजवादी संवाद करने पहुँचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान कहाँ अखिलेश सरकार आने पर जल्द और बेहतर होगा राममन्दिर का निर्माण मंदिर बनवाने के नाम पर जिस तरह बी जे पी सरकार चंदे की चौरी कर रही है वो होगी बंद, सुप्रीम कौर्ट के राममन्दिर पर आए निर्णय के बाद देश मे किसी हिन्दू मुसलमान ने नही किया है राममन्दिर का विरोध प्रदेश में चुनावी लड़ाई सिर्फ सपा और भाजपा की है बसपा या कांग्रेस कही नही है यह दोनों पार्टी जहां भी चुनाव लड़ रही है वहां बी जे पी का सहयोग करने के लिए लड़ रही हैआज गौरखपुर में बाबा योगी आदित्यनाथ के नामांकन पर कहाँ हम गौरखपुर में सभी सीटे जीत रहे है बाबा को अपनी सीट जीतने के लिए संघर्ष करना होगा।
प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता कहने लगे है कि यूपी में सपा की सरकार आ रही है। हिंदुस्तान का कोई नेता अखिलेश के आगे नही ठहर रहा। अखिलेश की के कार्यक्रमो में हो रही भारी भीड़ के चलते बीजेपी के नेता खीज में में है और उल्टे सीधे वयान दे रहे है। कोई गाली दे रहा कोई कुछ बोल रहा है। भाजपा के मंत्रियों के बोल सुनकर लग रहा है कि कई मंत्री मेंटल हॉस्पिटल न पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि जब किसी के पल्ले कुछ नही रहता तो उल्टी सीधी बकवास करने लगता है वही बीजेपी के नेता कर रहे हैं।इटावा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 15 दिन के बाद मतदान होना हैं। जिसके लिए राष्ट्रीय पार्टी के बड़े नेताओं के कार्यक्रम जनपद में लगातार हो रहे हैं। इसी क्रम में आज सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में पहुंचे जहां उन्होंने बूथ प्रभारियों और सपा नेताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा । रामगोपाल ने कांग्रेस, बसपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां वैसे ही खत्म हों गयीं हैं और यह भाजपा के लिए काम कर रही हैं।प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने उद्धबोधन में कहा की कभी कभी लगता है कि कहीं अखिलेश की 400 सीटें मिलने वाली बात सच न हो जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की बुरी हालात है उनके नेता जगह जगह से भगाए जा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि 1977 जैसे हालात यूपी के चुनाव में बनते हुए दिख रहे है। यूपी में भाजपा का बड़े पैमाने पर सफाया होने जा रहा है। यूपी में केवल सपा और भाजपा के बीच लडाई हो रही है। कांग्रेस- बसपा कही भी संघर्ष में नही है। बसपा कांग्रेस भाजपा के सहयोगी दल की रूप में काम कर रही है। अखिलेश अकेले पूरी भाजपा से लड़ कर मुकाबला कर रहे है। देश के गृह मंत्री सपाइयों को दंगाई पार्टी बता रहे है। बीजेपी का हर नेता हर जगह ऐसा ही भाषण दे रहे है जबकि प्रदेश के हालात बहुत खराब है अपराध में कई गुना बृद्धि हुई है। लेकिन भाजपा के नेता सत्ता से दूर जाने का एहसास होने पर बोल रहे है। अमित शाह कहते है अखिलेश मंदिर का निर्माण रोक देगे। उन्होंने कहा अदालत के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसको कोई भी नही रोक पायेगा। अखिलेश सरकार आने पर चंदे की चोरी रोकी जाएगी और भव्य और इससे अच्छे मन्दिर की अयोध्या में निर्माण किया जाएगा।मीडिया से बात करते हुए एआईएमआईएम चीफ औवेसी पर हमले को लेकर कहा कि आओ देख लीजिए किस तरह का लॉ एंड ऑर्डर है यूपी में जंगलराज है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा गोरखपुर में बाबा को अपनी सीट प्राप्त करना मुश्किल पड़ जायेगा। हम गोरखपुर की सभी सीटें जीत रहे हैं।