Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा में ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित

इटावा में ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित

इटावा। स्टेशन रोड स्थित एक निजी गेस्टहाउस में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में जनपद के कई ब्राह्मण एकत्र हुये। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ब्राह्मण समाज के 68 हजार मतदाताओं की ताकत का एहसास कराने के लिए आयोजित की गई। ब्राह्मण महापंचायत में आज सदर विधायिका व बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और सभी ब्राह्मणों को प्रणाम कर वोट मांगते हुये कहा कि, बेटी की कोई जाति नही होती मैं आपकी ही अपनी बेटी हूँ और मुझे किसी छोटी सी गलती की बडी सजा मत दीजिये मैं अपनी गलतियों का पश्चाताप कर रही हूँ।आने वाले समय मे समाज का पूरा सम्मान भी रखूंगी। ब्राह्मण महापंचायत के संयोजक अरुण दुबे ने कहा कि,आज जो हमारा समाज शोषित है बिखरा हुआ है। उसे एक साथ जोड़कर समाज की मुख्य धारा में ले आने व समाज के उत्थान के उद्देश्य से ही आज यह ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमे कई गांव व ब्लॉक से सैकड़ों ब्राह्मण बन्धु भाई एकत्र भी हुये । उन्होंने कहा कि, इटावा सदर की सीट पर 68000 ब्राह्मण वोट होने के बावजूद भी इस बार किसी भी दल ने ब्राह्मण को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है जिससे पूरे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। हमारे समाज को लज्जित करने का कार्य सभी राजनैतिक दलों ने किया है और हर चुनाव में हमारे सामाज के वोट का भरपूर उपयोग भी किया है। हम हर बार वोट तो करते हैं परंतु हमारे वोट को सरकार में कोई अहमियत ही नहीं दी जाती है। इसीलिए इस बार हम सब बैठ कर के एक महापंचायत में सभी ब्राह्मण साथियों के साथ यह तय करेंगे कि हम किस प्रत्याशी को समर्थन देंगे और कौन हमे भविष्य में कितनी अहमियत देगा। आज के उक्त कार्यक्रम में सभी ब्राह्मणों ने अपने अपने विचार भी रखे और साथ ही दो तिहाई बहुमत से उपस्थित सभी ब्राह्मण समाज के लोगों ने बीजेपी को वोट देने के लिए आम सहमति भी बनाई। कार्यक्रम में अरुण दुबे, राजीव मिश्रा, के के त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा ,अजय तिवारी, शिवम दुबे, विकास पाठक, प्रदीप पाठक, हरिओम तिवारी, देवकीनंदन त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा,अजय तिवारी, रमेश चंद्र भाटी ,राजीव मिश्रा, के केके त्रिपाठी, प्रदीप पाठक, जी विकास पाठक, नितिन शर्मा, शिवम दुबे, आशीष दुबे, आनंद विभूषित दीक्षित, राजू पांडे, मोहित तिवारी, अनु पाठक, हरिओम तिवारी, देवकीनंदन त्रिपाठी ,राकेश कुमार, चौधरी जी, ऋषि दुबे, शिवम पांडे, सोनू पाठक, मनीष दुबे, अमित तिवारी, डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ राहुल तिवारी, प्रमोद दीक्षित सूरज शर्मा, राजेश चतुर्वेदी प्रमुख रहे।