Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बनरेवल अर्थात ऐसे बूथ जहां पर समुदाय/वर्ग विशेष को मतदान करने से रोका जाता है, का निरीक्षण अकबरपुर रनियां विधान सभा क्षेत्र में किया। इस क्रम में सर्वप्रथम वह प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर मजरा बनार अलीपुर अकबरपुर में गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 339, 340 का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से वार्ता की और इस बात की जानकारी भी की कि इस बूथ को बनरेवल बूथ क्यो बनाया गया है, हालाकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब यहां किसी प्रकार का कोई विवाद नही रह गया है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय निवासियों को विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में मदद करने को कहा, तश्पचात् वह ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारा यहां के बूथ संख्या 351, 352, 553 गये उन्होंने यहां सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने को कहा। यहां पर उन्हें पता चला कि परवेज नामक एक व्यक्ति के दवाब से 6-7 लोग मतदान को अक्सर नही आते है, जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से नजर रखा जाये, इसके पश्चात् प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर, मैथा‘‘ गये जहां पर उन्होंन बूथ संख्या 119 को देखा, यहां पर भी उन्होंने स्थानीय निवासियेां से बातचीत कर विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए मदद करने को कहा, तपश्चात मॉडल प्राइमरी स्कूल लालपुर मैथा गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 122,123,124,125 को देखा, यहां पर बूथों का अंकन सही ढ़ंग से अंकित नही था, इस पर जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज दिखे और उन्होंने सम्बन्धित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये, साथ ही इस बडे़ और बनरेवल बूथ पर समस्त व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के आदेश दिये, उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में यहां पर विवाद हो चुका है, अतः इस पर अतरिक्त सर्तकता की आवश्यकता है, जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा भी गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 144,145 को देखा, यहां भी उन्होंने स्थानीय निवासियों से वार्ता की और इस बूथ के बनरेवल होने के सम्बन्ध में पूछतांछ की, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्याशियों का बस्ता 200 मीटर के बाहर रखवाये, इससे अव्यवस्थाऐं नही फैलेगी, इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बैरी सवाई क्षेत्र मैथा भी गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 204, 205, 206 को देखा इस बूथ पर उन्हें बतलाया गया कि यहां पर 11 हिस्ट्रीशीटर के नाम दर्ज है, साथ ही यहां हिन्दू-मुस्लिम विवाद भी हो चुके है, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इस बूथ पर सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ले, साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों को भी सचेत करते हुए कहा कि आप सब यहां शान्ति बनाये रखे अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगे, जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय क्षेत्र ज्योंती भी गये जहां उन्होंने बूथ संख्या 193,194,195 को भी देखा। उन्होंने यहां सम्बन्धित ग्राम प्रधान से कहा कि वोटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करे खासकर इस क्षेत्र की महिलाओं को जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े। इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, उप जिलाधिकारी मैथा रमेशचन्द्र, तहसीलदार मैथा पूर्णिमा सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।