Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार, इसके प्रयोग से न रहे वंचित-कल्पना राजौरिया

मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार, इसके प्रयोग से न रहे वंचित-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरूवार को टूंडला तहसील के वीर कन्या जूनियर हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर स्वीप टीम ने सबसे कम मतदान प्रतिशत होने के कारण वहां जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिये प्रोत्साहित किया।स्वीप की ब्राण्ड़ एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने ग्राम प्रधान भगवान देवी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनको मतदान में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। इसके प्रयोग से हमें वंचित नहीं रहना चाहिए और हमें इसमें जोश के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने भी मतदान के प्रति उन्हें अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए सचेत किया और उनको समझाया कि यदि आपके बूथ पर पोलिंग का मतदान प्रतिशत अधिक होगा तो आपका भी राजनीतिक दल अधिक ध्यान रखेंगे। इसलिए वोट ना करना सही नहीं है। आपको यदि कोई प्रत्याशी पसंद नहीं तो नोटा दबाएं पर अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। पूर्व ब्राण्ड एम्बेसडर प्रतिभा उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र के इस अधिकार की अनदेखी ना करें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भगवान देवी, सुपरवाइजर अजीत कुमार, बी एल ओ प्रियंका, पंचायत सहायक गीतांजली आदि का सहयोग रहा।