सिकंदराराऊ। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक पर एक शाम शहीदों के नाम जरा याद करो कुर्बानी संगोष्ठी वयोवृद्ध समाजसेवी भाई कामता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसका संचालन कवि एवं अधिवक्ता देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय , राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, समाजसेवी चक्रवर्ती पाठक, प्रधान संघठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने संयुक्त रुप से स्वर्गीय पंडित शिवशंकर शर्मा की प्रतिमा पर शाल उढाकर व साफा बांधकर तथा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित जी ने ही सर्व प्रथम स्वतन्त्रता का वीणा उठाया। धीरे धीरे क्रांति की यह ज्वाला गावों तक पहुंची ओर सिकन्दराराऊ में कारवां बढता गया। मुझे आज भी ध्यान है उनकी क्रांतिकारी शैली, राष्ट्रप्रेम ने सबकुछ देश को समर्पित कर दिया । वह निडर ओर निर्भीक थे । गरीबों से विशेष लगाव था और वह गौ हत्या को लेकर बहुत सख्त थे। देश के कई बड़े आंदोलनों में प्रतिनिधित्व किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि हमें भी स्वतंत्रता सेनानी की देश के प्रति उनके योगदान से सद प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के लिए भी कुछ चिंतन करना चाहिए। देश सुरक्षित तो हम और हमारे देश का हर नागरिक सुरक्षित। इसलिए उनके बाताए आदर्शों को जीवन में आत्मसात् करना चाहिए ।
स्वाधीनता सेनानी परिवार के समाजसेवी चेतन शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, तरुण पंडित ,पारस शर्मा, दीपांशु पंडित ने आगंतुक अतिथियों का शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भैंट करके स्वागत किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह पुंडीर ,बृज बिहारी कौशिक, धर्मेंद्र शर्मा, अरुण दीक्षित, आकाश दीक्षित, रिंकू शर्मा, प्रतीकवर्ती पाठक, मयंक उपाध्याय माही, उपासना शर्मा ,नंदिनी शर्मा, राधिका शर्मा, वंश पंडित, प्रकाश कश्यप ,धीरज सेठ, दीपक सक्सेना, युवराज शर्मा, रूद्र पंडित, मुरारी लाल कश्यप आदि लोगों ने स्वर्गीय पंडित शिवशंकर शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।