Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहर में पड़ा मिला युवक का शव

नहर में पड़ा मिला युवक का शव

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई के समीप स्थित नहर में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव तैरता देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाय है। उसकी मौत कैसे हुई इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही ज्ञात हो सकेगा। पुलिस फिलहाल उसकी पहचान कराने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी थी।