Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा के दो बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन

प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा के दो बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन

कानपुर देहात। श्रीयुत खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में रसूलाबाद क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा जनपद में अपनी अलग पहचान बना चुका है। समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन हेतु हाल ही में एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा के दो बच्चों का चयन कक्षा-6 में प्रवेश के लिए हुआ है।
चयनित बच्चों में मोहित पुत्र संतराम और आयुष कुमार पुत्र नरेंद्र शामिल हैं। इन दोनों का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्ययन के लिए हुआ है, जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. अर्चना मिश्रा ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि शिक्षकों का दायित्व सिर्फ ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने, उनकी प्रतिभा को निखारने, और उनका मार्गदर्शन करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय बच्चों को उनके जीवन को मजबूत आकार देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
विपिन कुमार शांत, डायट प्रवक्ता पुखरायां, कानपुर देहात ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नवोदय विद्यालय की तरह कार्य करता है, जहां बच्चों को शिक्षण, आवास, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं शासन स्तर से पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।