Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौसम का बिगड़ा मिजाज , किसान चिंतित

मौसम का बिगड़ा मिजाज , किसान चिंतित

सादाबाद । किसानों की फसल के चलते आज प्रातः काल मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों की हालत पतली हो गई और किसान की घबराहट बढ़ने लगी है प्रातः काल बादल होने से बिजली भी कड़ाके की आवाज आ रही थी। जिसके चलते क्षेत्र का किसान ईश्वर से हाथ फैला कर उसे विनती करने लगा है कि अबकी बार तो मेरी फसल सही होने दे लिहाजा वह हर स्तर पर बर्बाद होने के कगार पर आने की उम्मीद भी करने लगा था। इस समय सरसों गेहूं आलू की फसल चंद्र समय के उपरांत ही कटने की तैयारी जोर शोर से चल रही है।लेकिन ईश्वर की नाराजगी के चलते किसानों की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। ऐसी देवी आपदाओं को देखते हुए किसान परेशान हो रहा है इधर क्षेत्र के प्रमुख फसल आलू की होने के कारण नगर व क्षेत्र में सैकड़ों शीतगृह है जिनके जिनके अंदर कार्य प्रगति की ओर है।