Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वीडियो वायरल कर लगाई मदद की गुहार

यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वीडियो वायरल कर लगाई मदद की गुहार

हाथरस। सोवियत संघ के देश रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते उत्तर प्रदेश राज्य के सैकड़ों छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वहीं हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र से आधा दर्जन के करीब मेडिकल स्टूडेंट फंसे हुए हैं। जिनको लेकर उनके माता-पिता बहुत चिंतित हैं। यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं द्वारा भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए उन्हें वहां से निकाले जाने एवं उनके लिए खाने-पीने सहित अन्य तमाम प्रबंध किए जाने की गुहार लगाई जा रही है और यूक्रेन में फंसे सादाबाद के एक छात्र द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए सादाबाद के छात्र आलोक चौधरी ने एक वीडियो यूक्रेन से बनाकर वायरल किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि वह पोलैंड बॉर्डर पर पहुंच गए हैं लेकिन भारतीय दूतावास फोन नहीं उठा रहा है। वह पैदल पैदल 30 से 40 किलोमीटर दूर पोलैंड बॉर्डर आए हैं। यहां पर उनके पास रहने खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। रात को भयंकर सर्दी होने पर मौसम का तापमान यहां पर माइनस हो जाता है। जिसके चलते ये सभी लोग बहुत परेशान हैं। छात्र आलोक ने वीडियो में बताया कि करीब कल से 300 से 400 स्टूडेंट यहां फंसे हुए हैं। इंडियन एंबेसी फोन नहीं उठा रही है। यहां खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही मेडिकल दवाई की कोई व्यवस्था है।वीडियो में वही अन्य छात्रों ने भी बताया कि कोई व्यवस्था नहीं है। आलोक चौधरी ने यूक्रेन से वीडियो बनाकर वायरल किया है। वहीं उन्होंने वीडियो में कहा कि यह वीडियो इंडिया में टीवी चैनल पर दिखाएं और इंडियन सरकार हमारी मदद करे।