Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक सप्ताह के अंदर अंशदान ना जमा करने पर टेनरियों की पानी व बिजली काटी जायेगी: DM

एक सप्ताह के अंदर अंशदान ना जमा करने पर टेनरियों की पानी व बिजली काटी जायेगी: DM

कानपुर। एनजीटी के 13 जुलाई 2017 के निर्णय के क्रम में, एनएमसीजी ने गंगा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जाजमऊ में 20 एमएलडी सीईटीपी के निर्माण को मंजूरी दी। मिली जानकारी के अनुसार 42 ऐसी टेनरियां है जिनके द्वारा अभी तक उक्त सीईटीपी के निर्माण में अपना अंशदान नही किया गया। 42 टेनरियों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। उक्त टेनरियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर अपना अंश नही दिया गया तो उक्त सभी 42 टेनरियों की Poluter Pays Principle  के तहत बिजली तथा पानी की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी, जिससे National clean Ganga Mission कार्यक्रम की प्रगति अवरूद्व हो रही है। ऐसा ना करने पर की जाने वाली कार्यवाही की जिम्मेदारी समस्त 42 इकाइयों की होगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा दिये गये कि समस्त सदस्य टेनरी इकाइयों को जाजमऊ स्थित निर्माणाधीन 20 एमएलडी सीईटीपी के निर्माण हेतु पूंजीगत व्यय के रूप में 25 करोड़ रुपये अपने अपने अंश दान के रूप में दिया जाना था। उक्त अंशदान को 7 किस्तों में विभाजित किया गया था। लेकिन अभी तक 380 सदस्य टेनरी इकाइयों में से 42 इकाइयों द्वारा अभी तक अपने अंशदान की एक भी किश्त नहीं जमा की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 7 दिनों के भीतर अपना अंशदान का भुगतान करेंए ऐसा न करने की स्थिति पर एनजीटी के निर्णय के अनुरूप आपकी टेनरी इकाइयों की बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी और नियमानुसार धनराशि वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अन्य समस्त टेनरियां जिनके द्वारा इन्टालमेंण्ट की किश्त भुगतान विलम्ब किया जा रहा है उन सभी के विरूद्व चरणबद्व रूप से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
42 टेनरियों के नाम निम्नलिखित हैः-
ए स्टार ट्रेनर्स, अलरहबर लेदर प्राइवेट लिमिटेड, आशा एक्सपोर्ट, आशु चर्म उद्योग, असलम टेनरी, इमको इंडस्ट्रीज, एवरेस्ट ट्रेनिंग, फहीम इण्डस्ट्रीज, फलक इंटरप्राइजेज, फिरोज की ट्रेनरी, गुलफाम नवी भाई की ट्रेनरी, एचएस लेदर, हामिद लेदर हिल्टन 10 इकबाल ट्रेनर्स, जोहोरा ट्रेनरी, जुनैद ट्रेनर्स, कमान टैªनिंग इण्डस्ट्रीज, काशिफ टेनरी, खालिद लेदर, लेदर इंडस्ट्रीज, मोहम्मद रिजवान ट्रेनर्स, मोइन ट्रेनर्स, नौशाद लेदर फिनिशर्स, नवी लेदर फिनिशर, नाज ट्रेनर्स, नुसरत टेनरी, ओरिएंटल ट्रेनिंग, पासा टेनर्स, राजा इंटरप्राइजेज, एस0ए0 ट्रेनिंग, साबरा लेदर, शालू ट्रेनर्स, शनि लेदर, शहिद टेनर्स, शौकत ट्रेनरी, स्टेण्डर्ड ट्रेनरी, टेनर्स इण्डिया, ट्रेनर्स पावइंट, यासीन ट्रेनर्स, जीनत ट्रेनर्स।

Reported By: Prabhat Gupta