Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र

कानपुर देहात। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन कार्यरत राजकीय फल संरक्षण केंद्र रनिया कानपुर देहात द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 26 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक) का आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को ग्राम प्रधान बरगवां के विनोद सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में पर उपस्थित चंद्रशेखर द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद को समूह के महिलाओं को उत्थान के लिए बिक्री में मदद करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई, इस मौके पर प्रभारी नरेश सचान द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से खाद्य पदार्थों को उत्पादन के समय आने वालों कठिनाइयों को दूर करने के बारे में जानकारी दी गई तथा समूहो को आमदनी बढ़ाने के बारे में भी जानकारी विस्तार से दी गई। इस मौके पर विमल सचान, रमाकांत बाजपेई, सोमल, श्रेया यादव आदि लोग उपस्थित रहे हैं।