Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार आवेदकों के साक्षात्कार 16 जून को

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार आवेदकों के साक्षात्कार 16 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2017-18 के बजट लक्ष्य के अन्तर्गत तक जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र कार्यालय रनियंा में जमा किया था उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 16 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती में किया जायेगा। आवेदनकर्ता 16 जून को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थिति हो अनुपरिस्थत होने पर उनके आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।