Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 8 हिंदू कन्याओं का विवाह और 3 मुस्लिम कन्याओं का हुआ निकाह

8 हिंदू कन्याओं का विवाह और 3 मुस्लिम कन्याओं का हुआ निकाह

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव सूसामई में केके होलकर इंटर कॉलेज जाऊ में आयोजित गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह संस्कार के तीसरे दिन विवाह संस्कार में 8 हिंदू कन्याओं और 3 मुस्लिम कन्याओं का विवाह संस्कार कराया गया। श्रवण कुमार दीक्षित एवं संतोष  ने वैदिक रीति से ग्रहस्थ जीवन के कर्तव्य को विस्तार से समझाया कि अगर इन बातों को जीवन में अपनाया जाए तो ग्रहस्थ जीवन में कभी लड़ाई- झगड़ा नहीं होगा । वरमाला के कार्यक्रम ने सभी को मोहित कर दिया । यह कार्यक्रम गायत्री परिवार जिला हाथरस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज कल्याण ट्रस्ट सूसामई द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सूसामई के सभी भाई बहनों का पूर्ण सहयोग रहा तथा तीनों दिन के कार्यक्रम में बाबस, रामनगर, जाऊ, नगला बक्सा, भटपुरा, नगला रति, ढडोरा, बसई, सिचावली सानी के भाई बहन एवं बच्चे शामिल हुए।