Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी का सामान पकड़े जाने के मामले में दो गिरफ्तार

चोरी का सामान पकड़े जाने के मामले में दो गिरफ्तार

सामान चोरी का थाना पीनियां बैंगलुरू में दर्ज कराया गया था मुकदमा
ट्रॉला के चालक ने मटामई निवासी युवक के साथ बनाई थी पूरी योजना
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर से बरामद हुए लाखों रूपए का इलेक्ट्रोनिक सामान बैंगलुरू की कंपनी लीओ पैकिंग मूवर्स का था। लाखों रुपए का सामान चोरी होने का मुकदमा थाना पीनियां बैंगलुरू में दर्ज कराया गया था। सामान को चोरी करने की योजना ट्रॉला ड्राईवर और मटामई निवासी युवक ने बनाई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा है। बता दें कि बैंगलुरू की लीओ पैकिंग मूवर्स कंपनी ने लाखों रुपए का इलेक्ट्रोनिक सामान गुडग़ांव भिजवाया था। कंपनी ऑनलाइन सामान बेचती है। पुलिस के मुताबिक ट्रॉला में भरा सामान रास्ते में चोरी हो गया था। जिसका मुकदमा बैंगलुरू के थाना पीनियां में दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार को किसी ने पचोखरा पुलिस को सूचना दी कि बैंगलुरू से चोरी हुआ सामान थाना टूंडला के गांव जाजपुर में मानिक चन्द्र के घर में रखा हुआ है। पचोखरा और टूंडला पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें मौके से लाखों रुपए का माल बरामद हुआ था। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मानिक चन्द्र के घर में सामान उनके साले रामनरेश के कहने पर उतारा गया था। रामनरेश पहले ट्रक चलाता था। जिसने बाद में ट्रक चलाना छोड़ दिया था। उसकी जानकारी ट्रॉला चालक धर्मेन्द्र निवासी भिवानी हरियाणा से हो गई थी। धर्मेन्द्र के कहने पर रामनरेश ने पूरा माल यहां उतरवा लिया था। जाजपुर गांव से 59 बड़े कार्टून, 32 पैकेट, 14 पैकेट गोल बरामद हुए हैं। जिनमें सोफा, बेड, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य उपकरण हैं। पुलिस ने रामनरेश पुत्र रोशनलाल निवासी मटामई थाना मटसेना और बबलू निवासी नगला मानदाती थाना एका को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।