Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस पर फायरिंग के मामले में एक पकड़ा गया

पुलिस पर फायरिंग के मामले में एक पकड़ा गया

खनन माफियाओं ने पचोखरा क्षेत्र के गांव बरी सानी के पास कर दी थी फायरिंग
अवैध खनन की शिकायत पर खनन माफियाओं को पकडऩे गई थी पुलिस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। विदित हो कि मंगलवार सुबह अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस खनन माफियाओं को पकडऩे गई थी। जहां पचोखरा क्षेत्र के गांव बरी सानी के पास माफियाओं ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग से बचने के लिए खेत में छिपे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई थी। उसके बाद आरोपी पुलिस से ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए थे। बाद में सीओ प्रेमप्रकाश यादव के अलावा टूंडला, पचोखरा और नारखी पुलिस आरोपियों को पकडऩे गई लेकिन वह नहीं मिले। मामले को लेकर आठ नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी प्रवेश पुत्र बालकिशन निवासी गढ़ी निर्भय को पकड़ लिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह का कहना है कि फायरिंग और मारपीट करने के आरोपी प्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।