फिरोजाबाद। मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेश उर्फ सीटू को एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शैलेश ने स्वयं को गोली मारकर विरोधियों को फंसाने उद्देश्य से फर्जी तरीके से अभियोग पंजीकृत कराया था।पुलिस ने बताया कि विगत रात्रि में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चमरौली चौराहे के पास नसीरपुर मार्ग से एक युवक शैलेश कुमार उर्फ सीटू पुत्र रामहरि निवासी नगला गुलाल थाना खंगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। साथ ही बताया कि अभियुक्त ने थाना मक्खनपुर में पास के ही एक युवक के खिलाफ फर्जी रूप से गोली मारने की तहरीर देने के बाद अभियोग दर्ज कराया था। जॉच के दौरान उक्त घटना फर्जी पायी गयी। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव मे चल रही रंजिश के चलते अपने विपक्षियों को झूठा फंसाने के लिये स्वयं को गोली मारकर अपने पिता द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उ.नि. जयसिंह, है. का. मानपालसिंह, का. प्रवेन्द्र सिंह आदि रहे। वही दूसरी घटना में थाना एका पुलिस ने चैकिंग के दौरान एटा चौराहा के समीप से पप्पू पुत्र मुन्नालाल को चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। चोरी की बाइक पर नम्बर प्लेट तक नहीं थी। अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पूछताछ पर पता चला कि उक्त बाइक खैरगढ़ चौराहा से चोरी की गयी थी।